राजनीतिक संकट के बीच इराक के वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा

राजनीतिक संकट के बीच इराक के वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - August 16, 2022 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

बगदाद, 16 अगस्त (एपी) इराक में प्रभावशाली शिया धर्मगुरु और उनके ईरान समर्थक गठबंधन प्रतिद्वंद्वियों बीच गतिरोध से देश में जारी सबसे खराब राजनीतिक संकट के बीच इराक के वित्त मंत्री ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दो सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नाम न छापने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि वित्त मंत्री अली अल्लावी ने राजनीतिक हालात को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए मंगलवार को एक कैबिनेट बैठक के दौरान इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने कहा कि तेल मंत्री एहसान अब्दुल-जब्बार फिलहाल कार्यवाहक वित्त मंत्री होंगे।

अल्लावी का यह फैसला प्रभावशाली शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर के गुट के संसदीय सदस्यों के पद से इस्तीफा देने और उनके समर्थकों के बगदाद में संसद भवन पर धावा बोलने के कुछ सप्ताह बाद आया है।

अल-सदर ने बाद में संसद को भंग करने और जल्द चुनाव करवाने की मांग की। उन्होंने पिछले अक्टूबर में हुए चुनाव में सर्वाधिक सीट जीती थीं, लेकिन सरकार गठन में विफल रहे।

एपी

फाल्गुनी पवनेश

पवनेश