पूर्व राष्ट्रपति नशीद की हत्या के प्रयास के लिए आईएस से सहानुभूति रखने वाला समूह जिम्मेदार |

पूर्व राष्ट्रपति नशीद की हत्या के प्रयास के लिए आईएस से सहानुभूति रखने वाला समूह जिम्मेदार

पूर्व राष्ट्रपति नशीद की हत्या के प्रयास के लिए आईएस से सहानुभूति रखने वाला समूह जिम्मेदार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : July 27, 2021/1:18 am IST

माले, 26 जुलाई (एपी) मालदीव की पुलिस के मुताबिक मई में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की हत्या की कोशिश के पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) से सहानुभूति रखने वाला मालदीव का ही एक समूह जिम्मेदार था।

सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद रियाज ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में प्रमुख आरोपी, जिसकी पहचान केवल तसलीम के रूप में हुई है, को शनिवार को दक्षिणी अड्डू एटोल में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार तसलीम को 2017 में एक अपार्टमेंट में कथित तौर पर बम बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उस पर मुकदमा भी चलाया गया था, लेकिन वह मामला आगे नहीं बढ़ा और उसे अगले साल ही बिना स्पष्टीकरण के रिहा कर दिया गया।

नशीद छह मई को राजधानी माले में अपने घर के बाहर हुए बम विस्फोट में घायल हो गए थे। जांच के अनुसार बम घर में ही बनाया गया था और उसे पार्किंग में खड़ी हुई एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था। इस विस्फोट में ब्रिटेन के एक नागरिक समेत चार अन्य लोग भी घायल हुए थे।

सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद रियाज ने शनिवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास के मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एपी रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)