इजराइल एवं हमास युद्ध समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने की योजना के ‘पहले चरण’ पर सहमत: ट्रंप

इजराइल एवं हमास युद्ध समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने की योजना के 'पहले चरण' पर सहमत: ट्रंप

इजराइल एवं हमास युद्ध समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने की योजना के ‘पहले चरण’ पर सहमत: ट्रंप
Modified Date: October 9, 2025 / 08:01 am IST
Published Date: October 9, 2025 8:01 am IST

वाशिंगटन, नौ अक्टूबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि इजराइल एवं हमास ने युद्ध रोकने और कम से कम कुछ बंधकों एवं कैदियों को रिहा करने की उनकी शांति योजना के ‘‘पहले चरण’’ पर सहमति व्यक्त की है।

ट्रंप ने दो साल से जारी युद्ध में महीनों में मिली सबसे बड़ी सफलता की रूपरेखा की घोषणा की।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘इसका मतलब है कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा और इजराइल अपने सैनिकों को एक तय सीमा तक वापस बुला लेगा। यह एक मजबूत, टिकाऊ और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम होगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा।’’

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘अल्लाह की मदद से हम उन सभी को घर वापस लाएंगे।’’

हमास ने कहा कि इस समझौते से इजराइली सैनिकों की वापसी सुनिश्चित होगी और साथ ही सहायता सामग्री का प्रवेश और बंधकों एवं कैदियों की अदला-बदली भी सुनिश्चित होगी।

इस घटनाक्रम से परिचित अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हमास इस सप्ताह के अंत में सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा करने की योजना बना रहा है जबकि इजराइली सेना गाजा के अधिकतर हिस्से से वापसी शुरू कर देगी।

एपी सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में