इजराइल ने अबू धाबी में आतंकवादी हमले की निंदा की, भारत से जताया शोक

इजराइल ने अबू धाबी में आतंकवादी हमले की निंदा की, भारत से जताया शोक

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 10:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

(हरिंदर मिश्रा)

यरुशलम, 18 जनवरी (भाषा) इजराइल ने अबू धाबी में ड्रोन हमले की निंदा करते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को ‘‘अपने साझा दुश्मनों को हराने’’ के लिए ‘‘सुरक्षा और खुफिया’’ सहयोग की पेशकश की। घटना में मारे गए भारतीयों के प्रति इजराइल ने भारत सरकार और लोगों से गहरा शोक प्रकट किया है।

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी के हवाई अड्डे के पास सोमवार को ड्रोन हमले के बाद कई विस्फोट हुए और इनमें दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए। यमन के हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

इजराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हैत ने हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने पर दुख जताया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय अबू धाबी में आतंकवादी हमलों की निंदा करता है और बेकसूर लोगों की मौत पर दुख प्रकट करता है। हम भारत सरकार, लोगों और पीड़ितों के परिवारों से अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।’’

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सोमवार को एक ट्वीट में हमलों की निंदा करते हुए दुनिया से ‘‘आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने’’ का आह्वान किया। बेनेट ने ट्वीट में कहा, ‘‘अबू धाबी में ईरान समर्थित हूती समूह द्वारा किए गए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं और जान गंवाने वाले बेकसूर लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

बेनेट ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को एक पत्र में घटना पर शोक व्यक्त किया और यूएई के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। इस पत्र की प्रति प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर साझा की। प्रधानमंत्री ने पत्र में कहा है, ‘‘हम अपने साझा दुश्मनों को हराने के लिए आपके साथ साझेदारी करना जारी रखेंगे। हम आपके नागरिकों को इस तरह के हमलों से बचाने में मदद करने के लिए आपको सुरक्षा और खुफिया सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’’

भाषा आशीष नरेश

नरेश