इजराइली अदालत ने मॉडल बार रेफेली को कर चोरी के मामले में सजा सुनाई

इजराइली अदालत ने मॉडल बार रेफेली को कर चोरी के मामले में सजा सुनाई

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

तेल अवीव, 13 सितंबर (एपी) इजराइल की एक अदालत ने कर चोरी के एक मामले में मशहूर मॉडल बार रेफेली को नौ महीने की सामुदायिक सेवा की सजा सुनाई, वहीं उनकी मां को 16 महीने कैद की सजा सुनाई गयी है।

अदालत ने दोनों को बकाया कर के भुगतान के साथ ही 15 लाख डॉलर का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया।

रेफेली की दुनियाभर से होने वाली आय और इजराइल के साथ उनके संबंधों को कमतर करके दिखाने की उनके परिवार की कोशिशों के कारण देश की अनौपचारिक राजदूत के तौर पर मॉडल की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है।

एपी वैभव सुभाष

सुभाष