इजराइली विशेषज्ञ समिति ने वयस्कों को कोविड टीके की चौथी खुराक देने की सलाह दी

इजराइली विशेषज्ञ समिति ने वयस्कों को कोविड टीके की चौथी खुराक देने की सलाह दी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 04:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

यरूशलम, 25 जनवरी (एपी) एक विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को इजराइली सरकार को सलाह दी कि वह 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड रोधी टीके की चौथी खुराक देना शुरू करे।

समिति ने शोध का हवाला देते हुए कहा कि इससे कोविड-19 संक्रमण और गंभीर बीमारी को रोकने में मदद मिलती है।

सलाहकार समिति ने कहा कि शोध से पता चलता है कि चौथी खुराक गंभीर बीमारी से तीन से पांच गुना सुरक्षा प्रदान करती है और यह तीन खुराक की तुलना में संक्रमण से दोगुनी सुरक्षा प्रदान करती है। समिति ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक को सिफारिश को मंजूरी देनी चाहिए।

इजराइल पहले से ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों और उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए दूसरी बूस्टर खुराक की पेशकश कर रहा है। इजराइल में पिछली गर्मियों में सामान्य आबादी को तीसरी खुराक देना शुरू किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में लगभग 5,80,000 उपचाराधीन रोगी हैं, जिनमें से केवल 845 गंभीर रूप से बीमार हैं। लगभग आधी आबादी ने तीसरी खुराक प्राप्त कर ली है और 6,00,000 से अधिक लोगों ने चौथी खुराक प्राप्त की है। महामारी की शुरुआत के बाद से इजराइल में संक्रमण से 8,487 लोगों की मौत हुई है।

एपी देवेंद्र माधव

माधव