इजराइली सेना ने गाजा जा रही नौकाओं को रोका, कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

इजराइली सेना ने गाजा जा रही नौकाओं को रोका, कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

इजराइली सेना ने गाजा जा रही नौकाओं को रोका, कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
Modified Date: October 8, 2025 / 03:39 pm IST
Published Date: October 8, 2025 3:39 pm IST

तेल अवीव, आठ अक्टूबर (एपी)इजराइली सेना ने उसकी नाकेबंदी को तोड़ बुधवार तड़के भूमध्य सागर के रास्ते गाजा जाने की कोशिश कर रही नौ नौकाओं को रोक लिया और उन पर सवार कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। नौकाओं के प्रायोजक और इजराइली विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि नौकाओं पर सवार 145 कार्यकर्ताओं को इजराइल के तट पर लाया जा रहा है और उम्मीद है कि उन्हें शीघ्र ही निर्वासित कर दिया जाएगा। उसने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं की सेहत ठीक है।

इजराइल ने पिछले हफ्ते भी 40 से अधिक नौकाओं पर सवार होकर सांकेतिक रूप से गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे यूरोपीय सांसदों और जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित लगभग 450 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।

 ⁠

‘ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला’ नामक संगठन के इस प्रयास को बाधित करने की व्यापक निंदा हुई है तथा कई प्रमुख शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। इजराइली कदम के खिलाफ पूरे इटली में एक दिन की हड़ताल हुई।

नाव पर सवार कार्यकर्ताओं में डॉक्टर, राजनेता और तुर्किये के तीन सांसद शामिल थे। यह बेड़ा गाजा के अस्पतालों के लिए कुछ खाद्य सामग्री और चिकित्सा सहायता ले जा रहा था।

आयोजकों ने बताया कि नावों को गाजा तट से लगभग 120 समुद्री मील दूर रोका गया। आयोजकों द्वारा जारी किए गए अवरोधों के फुटेज में नजर आ रहा है कि तेज़ गति के साथ जहाज इन नावों के पास पहुँचे, फिर इज़राइली सैनिक उन पर चढ़ गए। इस कार्रवाई में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

एपी धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में