In the midst of political crisis, the PM of the cabinet called a meeting of the

राजनीतिक संकट के बीच यहां के पीएम ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, जल्द कर सकते है संसद भंग !

In the midst of political crisis, the PM of the cabinet called a meeting of the cabinet, can soon dissolve the Parliament ; प्रधानमंत्री ने संसद को भंग करने से पहले मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : June 26, 2022/4:38 pm IST

तेल अवीव : इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इस सप्ताह ही संसद को भंग किए जाने और नए सिरे से चुनाव कराने की संभावना के बीच अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बेनेट ने रविवार को प्रधानमंत्री के तौर पर आखिरी बार मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें: शिवसेना के इन बागी विधायकों को मिली ‘वाई प्लस’ सुरक्षा, नाम जानकर होगी हैरानी, देखें सूूची… 

बेनेट के चुनाव की ओर बढ़ने के फैसले के साथ ही उस महत्वकांक्षी राजनीतिक योजना का भी समापन हो जाएगा जिसके तहत आठ विपरीत विचारधारा की पार्टियां केवल पूर्व नेता बेंजामिन नेतन्याहू को सत्ता से बाहर करने के लिए अपने-अपने मतभेदों को एक ओर रख साथ आई थीं। नेतन्याहू इस समय विपक्ष के नेता है और देश को नेतृत्व प्रदान करने को तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि इजराइल में गत तीन साल में पांच बार आम चुनाव हो चुके हैं जिससे इजराइल का राजनीतिक संकट और गहराता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दीपिका एंड टीम ने तोड़ा भारत का सपना, चीन के सामने नहीं चली कोई चालाकी… 

 
Flowers