इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रस्तावित भारत यात्रा टालने की खबरों को खारिज किया

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रस्तावित भारत यात्रा टालने की खबरों को खारिज किया

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रस्तावित भारत यात्रा टालने की खबरों को खारिज किया
Modified Date: November 26, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: November 26, 2025 12:04 am IST

(हरिंदर मिश्रा)

यरुशलम, 25 नवंबर (भाषा) इजराइल ने मंगलवार को मीडिया में आई उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा कारणों से अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा स्थगित कर दी है।

स्वयं प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि उन्हें भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और दोनों पक्ष यात्रा की नई तारीखों पर समन्वय कर रहे हैं।

 ⁠

इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के साथ इजराइल का रिश्ता, तथा प्रधानमंत्री नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच रिश्ता बहुत मजबूत है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू को पूरा भरोसा है और टीम पहले से ही नई यात्रा तिथि पर समन्वय कर रही हैं।’’

इजराइली मीडिया के एक धड़े ने खबर दी थी कि नेतन्याहू 2018 के बाद भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए दिसंबर में नई दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई है।

पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ये खबरें महज ‘अटकलबाजी’ पर आधारित और ‘भ्रामक’ हैं। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू की यात्रा के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीखों को अंतिम रूप देने के प्रयास किये जा रहे हैं।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में