गाजा में मानवीय सहायता की पहुंच को बढ़ाने के लिए इजराइल के प्रयास पर्याप्त नहीं : बाइडन

गाजा में मानवीय सहायता की पहुंच को बढ़ाने के लिए इजराइल के प्रयास पर्याप्त नहीं : बाइडन

  •  
  • Publish Date - April 11, 2024 / 12:29 AM IST,
    Updated On - April 11, 2024 / 12:29 AM IST

तेल अवीव, 10 अप्रैल (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में मानवीय सहायता की पहुंच को बढ़ाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहे हैं।

बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा, ”हम देखेंगे कि उन्होंने (नेतन्याहू) मुझसे किये वादों को पूरा करने के सिलसिले में क्या-क्या किया।”

बाइडन और नेतन्याहू के बीच पिछले सप्ताह हुई बातचीत के बाद से ट्रकों की आवाजाही बढ़ गयी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इजराइल को गाजा के उत्तर में एक और प्रवेश बिंदु को खोलना चाहिए।

एपी जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र