इजराइल की सेना ने ईरान की ओर से मिसाइल हमलों को लेकर लोगों को सतर्क किया
इजराइल की सेना ने ईरान की ओर से मिसाइल हमलों को लेकर लोगों को सतर्क किया
यरुशलम, 24 जून (एपी) इजराइल की सेना ने मंगलवार को ईरान की ओर से देश को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमलों को लेकर लोगों को सतर्क किया।
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की थी कि इजराइल और ईरान ने ‘‘पूर्ण संघर्षविराम’’ पर सहमति व्यक्त की है। लेकिन दोनों ही देशों ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।
इजराइल पर ये हमले ईरान के स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे के बाद हुए और इसी दौरान ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि अगर इजराइल हवाई हमले बंद कर दे तो ईरान भी हवाई हमले रोक देगा।
एपी सुरभि शोभना
शोभना

Facebook



