टीकाकरण कराना लोगों का कर्तव्य है: मर्केल |

टीकाकरण कराना लोगों का कर्तव्य है: मर्केल

टीकाकरण कराना लोगों का कर्तव्य है: मर्केल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : November 12, 2021/1:30 pm IST

वेलिंगटन, 12 नवंबर (एपी) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण कराना लोगों का कर्तव्य है।

जर्मनी में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है और बृहस्पतिवार को यहां संक्रमण के रिकॉर्ड 50,000 नए मामले सामने आए।

एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच (एपेक) के सालाना सम्मेलन से इतर मर्केल ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न के साथ विभिन्न मुद्दों पर 30 मिनट तक डिजिटल तरीके से बातचीत की। मर्केल ने कहा, ‘‘वायरस बहुत कठोर है।’’

मर्केल ने कहा, ‘‘आपको टीकाकरण का अधिकार है। लेकिन, समाज का सदस्य होने के नाते भी टीकाकरण कराना आपका कर्तव्य है ताकि आपकी और अन्य लोगों की भी रक्षा हो सके।’’

जर्मनी की 8.3 करोड़ लोगों की आबादी में से दो-तिहाई का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है हालांकि देश में कुछ कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं है। संक्रमण के मामलों में हाल में हो रही वृद्धि को लेकर सांसद नए कदमों पर विचार कर रहे हैं।

मर्केल और अर्डर्न ने अपनी चर्चा के दौरान सोशल मीडिया पर गलत जानकारियों को लेकर भी निराशा जताई।

एपी

मानसी देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers