जयशंकर, रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने द्विपक्षीय सहयोग, जी-20 पर चर्चा की |

जयशंकर, रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने द्विपक्षीय सहयोग, जी-20 पर चर्चा की

जयशंकर, रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने द्विपक्षीय सहयोग, जी-20 पर चर्चा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : September 25, 2022/12:19 am IST

न्यूयॉर्क, 24 सितंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को यहां अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से द्विपक्षीय सहयोग, यूक्रेन, जी-20 और संयुक्त राष्ट्र में सुधार समेत व्यापक मुद्दों पर बातचीत की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘यूएनजीए-77 में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ कई विषयों पर बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। यूक्रेन, जी-20 और संयुक्त राष्ट्र सुधारों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की आम बहस में जयशंकर के संबोधन से कुछ घंटे पहले दोनों नेताओं की बैठक हुई। लावरोव भी महासभा को संबोधित करेंगे।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)