जेम्स मारेप फिर बने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री

जेम्स मारेप फिर बने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

कैनबरा, नौ अगस्त (एपी) पापुआ न्यू गिनी की संसद ने देश में चुनाव के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री जेम्स मारेप को फिर से शीर्ष पद के लिए नामित किया।

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प की खबर के अनुसार, चुनाव के बाद संसद की पहली बैठक में मारेप को अगली गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए निर्विरोध नामित किया गया।

संसद की 118 सीट में से मंगलवार तक केवल 104 सीट का ही चुनाव परिणाम घोषित हो पाया। शेष सीट पर मतगणना जारी है।

पापुआ न्यू गिनी में आमतौर पर अस्थिर और बहुदलीय गठबंधनों की सरकार रहती है, लेकिन देश का संविधान अगले 18 महीने तक मारेप को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की अनुमति नहीं देगा।

नयी सरकार का नेतृत्व करने के प्रमुख दावेदार मारेप और उनके पूर्ववर्ती पीटर ओ’नील थे जिन्होंने 2019 में इस्तीफा दे दिया था।

एपी

नेत्रपाल अविनाश

अविनाश