जिल बाइडन के कोविड-19 से ग्रस्त होने की पुष्टि; ‘हल्के’ लक्षण |

जिल बाइडन के कोविड-19 से ग्रस्त होने की पुष्टि; ‘हल्के’ लक्षण

जिल बाइडन के कोविड-19 से ग्रस्त होने की पुष्टि; ‘हल्के’ लक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : August 16, 2022/8:02 pm IST

दक्षिण कैलिफोर्निया (अमेरिका), 16 अगस्त (एपी) अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनमें बीमारी के ‘हल्के लक्षण’ नजर आ रहे हैं। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

जिल को बीमारी के लक्षण सोमवार को दिखने शुरू हुए, उस वक्त वह अपने पति, राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ दक्षिण कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रही थीं।

जिल को ‘एंटी वायरल’ (विषाणु मारने की दवाई) दवाई पैक्सलोविड दी गई है और वह कम से कम पांच दिनों तक पृथकवास में रहेंगी।

व्हाइट हाउस ने बताया कि जो बाइडन की कोविड जांच रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आयी है, लेकिन ‘सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन’ दिशा-निर्देश के तहत वह घर के भीतर भी 10 दिनों तक मास्क लगाकर रखेंगे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से फिर से संक्रमित होने के बाद बाइडन सात अगस्त को संक्रमण मुक्त हुए हैं।

एपी अर्पणा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)