अमेरिका में राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति प्रत्याशियों ने हिंदुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं, एक बार फिर बुराई पर अच्छाई की जीत की कामना

अमेरिका में राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति प्रत्याशियों ने हिंदुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं, एक बार फिर बुराई पर अच्छाई की जीत की कामना

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 07:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

वाशिंगटन, 17 अक्टूबर (भाषा) डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उनकी रनिंग मेट (उप राष्ट्रपति पद की दावेदार) भारतीय मूल की कमला हैरिस ने शनिवार को नवरात्रि की शुरुआत के मौके पर हिंदुओं को बधाई दी और एक बार फिर बुराई पर अच्छाई की जीत की कामना की।

बाइडेन ने शनिवार को ट्वीट किया,“हिंदू पर्व नवरात्रि की शुरुआत के मौके पर मेरी और जिल की ओर से अमेरिका और दुनिया भर में त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं। अच्छाई की एक बार फिर बुराई पर विजय हो और सभी को एक नई शुरुआत का मौका मिले।”

बाइडेन (77) तीन नवंबर को होने वाले चुनावों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी हैं।

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट में टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री रविशं…

ओबामा के प्रशासन में संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति के रूप में बाइडेन व्हाइट हाउस और अपने अधिकारिक आवास पर दिवाली समारोहों में काफी सक्रिय रहते थे।

वहीं सीनेटर हैरिस ने भी ट्वीट कर नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें- पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर भाजपा नेता का गंभीर आरोप, कहा- ISI…

उन्होंने ट्वीट किया,“डगलस एम्हॉफ और मेरी तरफ से हमारे हिंदू अमेरिकी दोस्तों और उनके परिवारों को नवरात्रि की बहुत सारी शुभकामनाएं! ईश्वर करे कि यह अवकाश हम सभी को अपने समुदायों का विकास कर नए अमेरिका के निर्माण की प्रेरणा दे।”