न्याय विभाग ने ट्रंप की संपत्ति की तलाशी से जुड़े हलफनामे को सार्वजनिक करने से इनकार किया |

न्याय विभाग ने ट्रंप की संपत्ति की तलाशी से जुड़े हलफनामे को सार्वजनिक करने से इनकार किया

न्याय विभाग ने ट्रंप की संपत्ति की तलाशी से जुड़े हलफनामे को सार्वजनिक करने से इनकार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : August 16, 2022/4:12 pm IST

वाशिंगटन, 16 अगस्त (एपी) अमेरिकी न्याय विभाग ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फ्लोरिडा स्थिति संपत्ति के तलाशी वारंट से संबंधित हलफनामे को सार्वजनिक करने की मांग को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि जांच में अत्यधिक गोपनीय सामग्री होने के साथ ही दस्तावेज में गवाहों के बारे में संवेदनशील जानकारी है।

ट्रंप ने मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में आह्वान किया कि पारदर्शिता के हित में यह हलफनामा जारी किया जाना चाहिए।

न्याय विभाग ने इस मांग को खारिज कर दिया क्योंकि अभियोजकों ने कहा कि जांच में अत्यधिक गोपनीय सामग्री होने के साथ ही दस्तावेज में गवाहों के बारे में संवेदनशील जानकारी है और इसे सार्वजनिक करने से जारी आपराधिक जांच को नुकसान पहुंचेगा।

अदालत के रिकॉर्ड में इस बारे में विशेष विवरण नहीं दिया गया कि दस्तावेज में कौन सी संवेदनशील जानकारी है।

एपी नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)