पोलैंड की सरकार में सत्ता संघर्ष के बीच काजेंस्की बन सकते हैं उप प्रधानमंत्री

पोलैंड की सरकार में सत्ता संघर्ष के बीच काजेंस्की बन सकते हैं उप प्रधानमंत्री

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

वारसा, 24 सितंबर (एपी) पोलैंड में गठबंधन सरकार में सदस्यों के बीच जारी सत्ता संघर्ष को खत्म करने के लिए सत्तारूढ़ दल के नेता जारोस्लॉ काजेंस्की औपचारिक तौर पर इस सरकार में शामिल हो सकते हैं।

पार्टी के एक शीर्ष नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कानून एवं न्याय मंत्री रिजर्ड तेरलेकी ने टीवीएन24 से कहा कि संकेत बताते हैं कि काजेंस्की (71) उप प्रधानमंत्री पद संभाल सकते हैं। इसके साथ ही न्याय मंत्रालय भी उनके अधीन आ जाएगा।

यह परिवर्तन ऐसे समय हो रहा है जब न्याय मंत्री ज्बिगन्यू जिओब्रो, जिनके जरिए बीते पांच साल में सरकार ने कई विवादित कदम उठाए, वह सत्ता पर पकड़ मजबूत करना चाहते हैं।

काजेंस्की, 2006 से 2007 तक प्रधानमंत्री थे।

एपी

मानसी मनीषा

मनीषा