कोविड-19: बांग्लादेश सरकार ने धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया

कोविड-19: बांग्लादेश सरकार ने धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया

  •  
  • Publish Date - November 9, 2020 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

ढाका, नौ नवंबर (भाषा) बांग्लादेश सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए मस्जिद, गिरजाघर और मंदिर सहित सभी धार्मिक एवं पूजा स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार देश में संक्रमितों की कुल संख्या 420,000 के पार पहुंच चुकी है।

ढाका ट्रिब्यून की खबर में रविवार को कहा गया कि धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि मंत्रालय द्वारा धार्मिक स्थलों को लेकर कई बार दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बावजूद लोग मास्क पहनने को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं।

नोटिस के अनुसार, “इसलिए सामाजिक दूरी बनाए रखने और उचित स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनने को लेकर नवीनतम दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।”

नोटिस के मुताबिक,मस्जिद, गिरजाघर और मंदिर सहित सभी धार्मिक एवं पूजा स्थलों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से इन निर्देशों की घोषणा करने को कहा गया है।

खबर के अनुसार बांग्लादेश में रविवार तक संक्रमितों की कुल संख्या 420,238 थी, जिनमें से 6,067 लोगों की मौत हो चुकी है।

भाषा शुभांशि पवनेश

पवनेश