लाहौर उच्च न्यायालय में भगत सिंह की 118वीं जयंती मनाई गई
लाहौर उच्च न्यायालय में भगत सिंह की 118वीं जयंती मनाई गई
(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 27 सितंबर (भाषा) भारतीय स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 118वीं जयंती शनिवार को पाकिस्तान के लाहौर उच्च न्यायालय में मनाई गई और उन्हें दोनों देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने की मांग की गई।
भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को अविभाजित भारत के बंगा गांव (अब पाकिस्तान) में हुआ था। लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर पश्चिम में स्थित इस स्थान को अब फैसलाबाद के नाम से जाना जाता है।
भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज रशीद कुरैशी ने उच्च न्यायालय के अन्य वकीलों के साथ लाहौर उच्च न्यायालय के परिसर में केक काटा और शांति के नारे लगाए। कुरैशी ने भगत सिंह की तस्वीर वाली शर्ट पहनी थी।
भगत सिंह को ‘‘भारत और पाकिस्तान दोनों का साझा नायक’’ बताते हुए, प्रतिभागियों ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें मांग की गई कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भगत सिंह को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ प्रदान करना चाहिए।
उन्होंने यह भी मांग की कि भगत सिंह को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, उनकी स्मृति में डाक टिकट और सिक्के भी जारी किए जाएं तथा लाहौर में एक प्रमुख सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाए।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



