सीरिया में इजराइली हमले में लेबनान के हिजबुल्ला नेता के पूर्व अंगरक्षक की मौत

सीरिया में इजराइली हमले में लेबनान के हिजबुल्ला नेता के पूर्व अंगरक्षक की मौत

सीरिया में इजराइली हमले में लेबनान के हिजबुल्ला नेता के पूर्व अंगरक्षक की मौत
Modified Date: July 9, 2024 / 09:01 pm IST
Published Date: July 9, 2024 9:01 pm IST

बेरूत, नौ जुलाई (एपी) सीरिया में एक इजराइली हमले में मंगलवार को लेबनान के एक हिजबुल्ला नेता के पूर्व अंगरक्षक की मौत हो गई। लेबनानी उग्रवादी समूह के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह खबर युद्ध पर नजर रखने वाले एक संगठन और सरकार समर्थक रेडियो शाम एफएम से प्राप्त उस खबर के कुछ घंटों बाद आई जिसमें कहा गया है कि सीरिया-लेबनान सीमा के पास सीरिया में एक कार पर इजराइली ड्रोन ने हमला किया है। हिजबुल्ला के पदाधिकारी ने नियमों के अनुरूप नाम न छापने की शर्त पर यह बात कही।

ब्रिटेन स्थित विपक्ष समर्थक युद्ध पर नजर रखने वाले ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हमले में कार में सवार हिजबुल्ला के दो सदस्य मारे गए, जबकि एक सीरियाई चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीरियाई अधिकारियों या इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

 ⁠

हिजबुल्ला ने बाद में उग्रवादी की पहचान यासर नेम्र क़्रानबिश के रूप में की।

सोशल मीडिया पर हिजबुल्ला संगठन के समर्थकों ने उसकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है और उसे हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला के अंगरक्षक के रूप में उसके कार्यकाल के संदर्भ में ‘सैय्यद की ढाल’ कहा।

एपी

संतोष माधव

माधव


लेखक के बारे में