ब्रेक्जिट समझौते में बड़े बदलाव करने होंगे, अन्यथा उपबंध लागू करेंगे: ब्रिटेन |

ब्रेक्जिट समझौते में बड़े बदलाव करने होंगे, अन्यथा उपबंध लागू करेंगे: ब्रिटेन

ब्रेक्जिट समझौते में बड़े बदलाव करने होंगे, अन्यथा उपबंध लागू करेंगे: ब्रिटेन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : October 4, 2021/9:47 pm IST

मैनचेस्टर, चार अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन के ब्रेक्जिट मंत्री डेविड फ्रॉस्ट ने सोमवार को आगाह किया कि यूरोपीय संघ (ईयू) से उसके अलग होने के समझौते से आयरलैंड में शांति बाधित हो रही है और इस स्थिति में इस समझौते में उसे एक उपबंध जोड़ना पड़ सकता है।

ऐसा कदम उठाए जाने की स्थिति में ईयू के साथ ब्रिटेन के पहले से खराब चल रहे संबंध और बिगड़ सकते हैं।

फ्रॉस्ट ने ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरर्वेटिव पार्टी की सभा में कहा कि ब्रेक्जिट समझौते से उत्तरी आयरलैंड में शांति बाधित हो रही है तथा ‘‘अस्थिरता एवं व्यवधान’’ उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि समझौते में बड़े परिवर्तन यदि नहीं किए जाते हैं तो ब्रिटेन अनुच्छेद 16 को लागू करेगा, जिसके मुताबिक दोनों ही पक्ष में से कोई भी असामान्य परिस्थितियों में समझौते को निलंबित कर सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा इंतजार करते नहीं रह सकते।’’

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों में तनाव का कारण उत्तरी आयरलैंड से जुड़़ी कुछ कारोबारी व्यवस्थाएं हैं। ईयू से ब्रिटेन के अलग होने के समझौते के तहत उत्तरी आयरलैंड तथा बाकी के ब्रिटेन में आनेजाने वाले कुछ माल की सीमा जांच होगी। इन नियमों का उद्देश्य ब्रिटेन से आने वाले माल को यूरोपीय संघ के बाजार में प्रवेश देने से रोकना है।

ब्रिटेन ने कहा कि ‘नदर्न आयरलैंड प्रोटोकॉल’ में कुछ बड़े बदलाव करने की जरूरत है।

एपी मानसी दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)