17 Soldiers Killed In Terrorist Attack : सेना के छावनी में बड़ा आतंकी हमला, 17 जवानों की हुई मौत, जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकवादी ढेर
17 Soldiers Killed In Terrorist Attack : सेना के छावनी क्षेत्र में सोमवार तड़के हुए आतंकी हमले में 17 जवानों की मौत हो गई है।
3 Officers Suspended
इस्लामाबाद : 17 Soldiers Killed In Terrorist Attack : पाकिस्तान में उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सेना के छावनी क्षेत्र में सोमवार तड़के हुए आतंकी हमले में 17 जवानों की मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि यह घटना प्रांत के बन्नू जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4:45 बजे हुई। जहां एक आत्मघाती हमलावर ने छावनी के एक गेट पर सेना के तेल टर्मिनल के वाहन को टक्कर मार दी जबकि उसके तीन से चार साथी हथगोले फेंककर क्षेत्र में घुसने में सफल रहे। जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
सेना के हेलीकॉप्टर को भी आतंकवादियों ने बनाया निशाना
17 Soldiers Killed In Terrorist Attack : बताया जा रहा है कि सेना के हेलीकॉप्टर को भी आतंकवादियों ने मार गिराया है। आतंकवादियों के हमले में पाकिस्तानी सेना के 17 सैनिक मारे गए हैं। जिनमें दो मेजर और 2 कैप्टन रैंक के अधिकारी शामिल थे। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान में न जाने कितने ऐसे संगठन हैं जो आतंकवाद को पाल पोस रहे हैं। लेकिन जिस जहर के पेड़ को पाकिस्तान ने बोया है, उसके परिणाम पाकिस्तान को झेलने पड़ रहे हैं।

Facebook



