मलाला यूसुफजई की निर्माण कंपनी ने एप्पल टीवी+ के साथ पहली फिल्म बनाने की घोषणा की |

मलाला यूसुफजई की निर्माण कंपनी ने एप्पल टीवी+ के साथ पहली फिल्म बनाने की घोषणा की

मलाला यूसुफजई की निर्माण कंपनी ने एप्पल टीवी+ के साथ पहली फिल्म बनाने की घोषणा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : September 28, 2022/4:18 pm IST

लास एंजिलिस, 28 सितंबर (भाषा) नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की फिल्म निर्माण कंपनी ‘एक्स्ट्रा करिकुलर’ ने डिजिटल प्लेटफॉर्म (ओटीटी) एप्पल टीवी+ के सहयोग से पहली फिल्म बनाने की घोषणा की है।

मलाला ने पिछले साल ऐप्पल टीवी+ के साथ एक करार किया था। इस करार के तहत फिल्मों और टेलीविजन सीरियलों का निर्माण किया जाना था।

मनोरंजन जगत की खबरें प्रदान करने वाली वेबसाइट ‘वैराइटी’ के मुताबिक इस समझौते के तहत ड्रामा, कॉमेडी, वृत्तचित्र, एनीमेशन और बच्चों की सीरीज का निर्माण किया जाएगा। पाकिस्तानी मूल की अधिकार कार्यकर्ता मलाला ऑस्कर पुरस्कार विजेता एडम मैके की फिल्म निर्माण कंपनी के साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण करेंगी।

इस फिल्म का नाम ‘डिसओरिएंटेशन’ होगा। यह फिल्म एलेन हसिएह चोऊ की इसी नाम से प्रकाशित पुस्तक पर आधारित है।

भाषा रवि कांत धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers