मालदीव अगले साल सैन्य विमान हासिल करेगा: मुइज्जू

मालदीव अगले साल सैन्य विमान हासिल करेगा: मुइज्जू

मालदीव अगले साल सैन्य विमान हासिल करेगा: मुइज्जू
Modified Date: November 7, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: November 7, 2025 6:57 pm IST

माले, सात नवंबर (भाषा) मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने ‘नेशनल डिफेंस फोर्स’ के पहले समर्पित हवाई स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मालदीव अगले वर्ष एक सैन्य विमान प्राप्त करेगा।

सरकारी पब्लिक सर्विस मीडिया (पीएसएम न्यूज) ने कहा, ‘यह ऐतिहासिक आयोजन द्वीपीय राष्ट्र की रक्षा रणनीति के एक प्रमुख घटक को औपचारिक रूप देता है तथा नवगठित ‘एयर कॉर्प्स’ की क्षमताओं में महत्वपूर्ण विस्तार करेगा।’

मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) का ‘गण एयर स्टेशन’ बुधवार को शुरू किया गया। यह देश के दक्षिणी भाग अड्डू शहर में स्थित है।

 ⁠

समाचार पोर्टल अद्दू ने मुइज्जू के हवाले से कहा, ‘मालदीव की सेना ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है।’ उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि आने वाला साल और भी प्रगतिशील होगा। हमने ‘एयर कॉर्प्स’ के लिए सैन्य विमान खरीदने का फैसला पहले ही कर लिया है।’

हालांकि मुइज्जू ने कोई विवरण नहीं दिया।

अद्दू समाचार पोर्टल ने कहा कि मालदीव सरकार ने अपने सैन्य व्यय में वृद्धि की है, लेकिन ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों’ से विवरण को गोपनीय रखा है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में