लंदन, दो नवंबर (एपी) ब्रिटेन की पुलिस ने कहा है कि एक ट्रेन में चाकू से हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक को बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया है।
अब बचा एकमात्र संदिग्ध 32 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक है, जो हत्या के प्रयास के संदेह में हिरासत में है।
पुलिस ने पूर्व में बताया था कि 32 और 35 साल के दो लोगों को इस हमले के बाद गिरफ्तार किया गया। हमले के बाद 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल एक व्यक्ति की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। वह ट्रेन स्टाफ का सदस्य है जिसके बारे में पुलिस का कहना है कि उसने अपने ‘वीरतापूर्ण’ कार्यों से लोगों की जान बचाई।
एपी आशीष वैभव
वैभव