सिंगापुर में विमान में बम होने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार: खबर

सिंगापुर में विमान में बम होने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार: खबर

  •  
  • Publish Date - September 28, 2022 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 28 सितंबर (भाषा) सिंगापुर एअरलाइंस की एक उड़ान के चालक दल के एक सदस्य के साथ मारपीट करने और अपने बैग में विस्फोटक होने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के मुताबिक, उक्त घटना बुधवार तड़के हुई। खबर के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि लगभग 209 यात्रियों को लेकर सैन फ्रांसिस्को से सिंगापुर की ओर जाने वाले विमान ‘एसक्यू33’ में एक यात्री ने अपने बैग में बम रखने का दावा किया और उसने चालक दल के एक सदस्य के साथ मारपीट भी की।

सिंगापुर गणराज्य वायु सेना के तहत विमान सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर चांगी हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से खबर में कहा गया है कि विमान के चालक दल के एक सदस्य ने उक्त व्यक्ति को रोक कर रखा। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के बारे में विस्तृत जानकारी अदालत में उसके खिलाफ आरोप तय होने तक जाहिर नहीं की जायेगी। कानूनी कार्रवाई शुरू करने से पहले 37 वर्षीय इस व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

सिंगापुर विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘‘उग्र’’ यात्री ने सदस्य को कथित तौर पर टक्कर मार दी।

रक्षा मंत्रालय (एमआईएनडीईएफ) ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि हवाईअड्डा पुलिस, सेना के रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और विस्फोटक रक्षा समूह के कर्मी यात्री के दावों की जांच की पुष्टि के लिए मौके पर मौजूद थे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बम की धमकी बाद में झूठी साबित हुई।

भाषा फाल्गुनी देवेंद्र

देवेंद्र