मैसाचुसेट्स राजमार्ग पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत

मैसाचुसेट्स राजमार्ग पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत

मैसाचुसेट्स राजमार्ग पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत
Modified Date: October 13, 2025 / 10:51 pm IST
Published Date: October 13, 2025 10:51 pm IST

डार्टमाउथ (अमेरिका), 13 अक्टूबर (एपी) दक्षिण-पूर्वी मैसाचुसेट्स में सोमवार तड़के बारिश और तेज हवाओं के बीच एक प्रमुख राजमार्ग पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा जमीन पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में, बिखरे हुए मलबे से धुआं उठता देखा जा सकता था। राज्य परिवहन विभाग ने बताया कि बोस्टन से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण में स्थित डार्टमाउथ शहर में दुर्घटनास्थल के पास राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।

मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें विमान में किसी भी जीवित बचे व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं है। उसने कहा कि विमान संभवतः न्यू बेडफोर्ड क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था।

 ⁠

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि वे दुर्घटना की जांच कर रहे हैं, तथा उन्होंने बताया कि सोकाटा टीबीएम-700 विमान न्यू बेडफोर्ड हवाई अड्डे से रवाना हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार लोगों के बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी,।

राज्य पुलिस ने बताया कि जमीन पर घायल हुए एक व्यक्ति को भी अस्पताल ले जाया गया है।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में