मर्क ने यूरोपीय संघ नियामक से अपनी कोविड-19 दवा के लिए मंजूरी मांगी

मर्क ने यूरोपीय संघ नियामक से अपनी कोविड-19 दवा के लिए मंजूरी मांगी

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 12:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

एम्सटर्डम, 23 नवंबर (एपी) यूरोपीय दवा नियामक ने मंगलवार को कहा कि उसे मर्क कंपनी की ओर से एक आवेदन मिला है, जिसमें कंपनी ने कोविड-19 रोधी गोली (पिल) को मंजूरी देने का अनुरोध किया है।

नियामक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसने मर्क और रिजबैक बायोथेरेप्यूटिक्स द्वारा बनायी गई गोली ‘मोलनुपिराविर’ का मूल्यांकन करना शुरू कर दिया है। बयान के मुताबिक, इसे मंजूरी दी जा सकती है या नहीं, इस पर आने वाले हफ्तों में निर्णय लिया जा सकता है।

पिछले सप्ताह, यूरोपीय दवा एजेंसी ने आपातकालीन सुझाव जारी कर कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित ऐसे वयस्कों को ‘मोलनुपिराविर’ की खुराक दी जा सकती है जिन्हें अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है और जिन्हें गंभीर बीमारी की चपेट में आने का खतरा है।

एपी शफीक वैभव

वैभव