नीदरलैंड्स में 22 नवंबर को मध्यावधि आम चुनाव

नीदरलैंड्स में 22 नवंबर को मध्यावधि आम चुनाव

नीदरलैंड्स में 22 नवंबर को मध्यावधि आम चुनाव
Modified Date: July 14, 2023 / 08:31 pm IST
Published Date: July 14, 2023 8:31 pm IST

द हेग, 14 जुलाई (एपी) नीदरलैंड्स में 22 नवंबर को मध्यावधि आम चुनाव होंगे। देश की कार्यवाहक सरकार ने शुक्रवार को यह घोषणा की। इससे एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री मार्क रट ने प्रवासन पर लगाम लगाने के उपायों पर सहमत होने में विफलता के कारण चार दलों की गठबंधन सरकार से इस्तीफा दे दिया था।

संसद के निचले सदन की 150 सीटों के लिए मतदान के बाद नेताओं की एक नयी पीढ़ी सामने आएगी क्योंकि रूटे सरकार में शामिल रहे प्रमुख नेताओं ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

नीदरलैंड्स के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे रट ने सोमवार को कहा था कि चुनाव के बाद नया गठबंधन बनने पर वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

 ⁠

एपी जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में