रोम, चार नवंबर (एपी) इटली में मध्ययुगीन टावर मरम्मत कार्य के दौरान आंशिक रूप से ढह गया जिसके मलबे में 11 घंटे तक फंसे रहे रोमानिया के एक मजदूर की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उनके मुताबिक, यह घटना सोमवार को हुई और दमकल कर्मियों ने देर शाम मलबे में फंसे मजदूर को निकालने में कामयाबी हासिल की और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन व्यक्ति आघात को सहन नहीं कर सका और शीघ्र ही उसकी मृत्यु हो गई। उसकी पहचान ऑक्टेव स्ट्रोइसी के तौर पर हुई है।
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने देर रात मजदूर की मौत की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा, ‘मैं अपनी और सरकार की ओर से गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त करती हूं। इस असहनीय पीड़ा की घड़ी में हम उनके परिवार और सहयोगियों के साथ हैं।’
रोमानिया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार सुबह एक बयान में व्यक्ति की पहचान ऑक्टेव स्ट्रोइसी के रूप में की और बचावकर्मियों के दृढ़ संकल्प के लिए उनका आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उसे मलबे में से निकालने के लिए 11 घंटे तक कड़ी मेहनत की।
बयान में कहा गया है कि एक अन्य रोमानियाई व्यक्ति को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है और वह खतरे से बाहर है।
अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लुका कैरी ने बताया कि घटना के बाद तीन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। चौसठ वर्षीय एक अन्य मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा वह होश में है एवं उसकी नाक की हड्डी टूट गई है।
‘टोरे देई कोंटी’ का निर्माण 13वीं शताब्दी में पोप इनोसेंट तृतीय ने अपने परिजनों के निवास के लिए करवाया था। यह इमारत 1349 के भूकंप और और फिर 17वीं शताब्दी में क्षतिग्रस्त हो गई थी।
यह टॉवर 2007 से बंद कर दिया गया था और उसके बाद से इसमें मरम्मत कार्य शुरू किया गया था।
रोमानियाई राष्ट्रपति निकुसोर डैन ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक बयान पोस्ट किया। उन्होंने स्ट्रोइसी की अस्पताल में मृत्यु होने पर ‘गहरा दुख’ व्यक्त किया और उसके प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
एपी
नोमान माधव
माधव