नेपाल: रामेछाप जिले में मध्यम तीव्रता का भूकंप

नेपाल: रामेछाप जिले में मध्यम तीव्रता का भूकंप

नेपाल: रामेछाप जिले में मध्यम तीव्रता का भूकंप
Modified Date: September 26, 2025 / 04:22 pm IST
Published Date: September 26, 2025 4:22 pm IST

काठमांडू, 26 सितंबर (भाषा) पूर्वी नेपाल के रामेछाप जिले में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर चार तीव्रता वाला भूकंप महसूस आया।

भूकंप से हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, अपराह्न दो बजकर 14 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 150 किलोमीटर पूर्व में रामेछाप जिले के वटैली क्षेत्र में स्थित था।

इससे पहले 17 अगस्त को भी इसी जिले में रिक्टर पैमाने पर चार की तीव्रता वाला भूकंप आया था।

 ⁠

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में