मोदी ने दुनिया में भारत का कद बढ़ाया,समुदाय को नयी पहचान दी: भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता

मोदी ने दुनिया में भारत का कद बढ़ाया,समुदाय को नयी पहचान दी: भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 08:37 AM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 08:37 AM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 24 मई (भाषा) भारतीय अमेरिकी समुदाय के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत का कद बढ़ाया है और प्रवासी भारतीयों को एक नई पहचान दी है।

भारतीय मूल के अमेरिकी प्रेम भंडारी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के उनके (मोदी) लक्ष्य को हासिल करने में वैश्विक भारतीय समुदाय साझेदार बनने को तैयार है।

भंडारी ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम 2030 से पहले दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर हैं… उन्होंने भारतीय समुदाय को एक नई पहचान दी है।’’

भंडारी ‘जयपुर फुट यूएसए’ के प्रमुख हैं। वह ‘राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (आरएएनए) के अध्यक्ष भी हैं। भंडारी को वीजा, पासपोर्ट और यात्रा से संबंधित संकट में फंसे समुदाय के लोगों की मदद के लिए भी जाना जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ 2014 के बाद से प्रवासी भारतीयों को दुनिया भर में सम्मान की नजर से देखा जाता है। उदाहरण के तौर पर, यूक्रेन संकट के समय भारतीय ध्वज वाली बस से सीमा पार करना आसान हो गया था। चाहे अमेरिका हो या सऊदी अरब भारतीय समुदाय को दुनिया भर में गंभीरता से लिया जाता है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है।’’

भंडारी ने पासपोर्ट नवीनीकरण की समस्या का भी जिक्र किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि जिनके पासपोर्ट की वैधता की अवधि वीजा नियमों के उल्लंघन के कारण समाप्त हो गई है या जिनके पासपोर्ट का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उन्हें अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत करने का अधिकार होना चाहिए।

भंडारी ने कहा, ‘‘ मैं इन दिशा में काम करूंगा।’’

भाषा शोभना सिम्मी

सिम्मी