मोदी ने जर्मन चांसलर शोल्ज़ से बात की, द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर विचार-विमर्श

मोदी ने जर्मन चांसलर शोल्ज़ से बात की, द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर विचार-विमर्श

  •  
  • Publish Date - June 27, 2022 / 08:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

एल्माउ (जर्मनी), 27 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने अपने-अपने नागरिकों और वैश्विक हितों के लिए द्विपक्षीय मित्रवत संबंधों को और मजबूत करने तथा आपसी रणनीतिक साझेदारी को गति प्रदान करने को लेकर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण जर्मनी के श्लोस एल्माउ में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर शोल्ज से मुलाकात की। मोदी रविवार से अपनी दो-दिवसीय यात्रा पर जर्मनी में हैं।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘शोल्ज के साथ बेहतरीन मुलाकात (हुई)। जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान गर्मजोशी से ओतप्रोत उनकी मेहमाननबाजी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हमने वाणिज्य और ऊर्जा जैसे मुख्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। हमने पूरी दुनिया के लिए पर्यावरणीय मैत्री को और बढ़ाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी में जी-7 की बैठक में ओलाफ शोल्ज़ से मुलाकात की। वे अपने-अपने नागरिकों और पूरी दुनिया के हितों के लिए भारत-जर्मनी मित्रता को और आगे बढ़ाने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ के बीच हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने छठे अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के दौरान हस्ताक्षरित भारत-जर्मनी हरित एवं सतत विकास साझेदारी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय निकायों में व्यापक समन्वय के तौर-तरीकों पर भी विचार विमर्श किया।’’

बर्लिन में भारत के दूतावास ने कहा कि दोनों नेताओं की ‘उत्कृष्ट बैठक’ हुई। बर्लिन में गत मई में हुई मुलाकात के बाद मोदी की शोल्ज़ के साथ यह पहली बैठक थी।

भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी का गठन 2000 में किया गया था। सरकार के प्रमुखों के स्तर पर आईजीसी की शुरुआत 2011 में की गयी थी।

भाषा सुरेश वैभव

वैभव