South Korea lawmakers pass impeachment motion against minister

सांसदों ने मंत्री के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया…

सांसदों ने मंत्री के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया : South Korea lawmakers pass impeachment motion against minister

Edited By :   Modified Date:  February 8, 2023 / 04:51 PM IST, Published Date : February 8, 2023/3:57 pm IST

सियोल ।  दक्षिण कोरिया की संसद ने बुधवार को देश के गृह एवं सुरक्षा मंत्री ली संग-मिन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान किया और 109 के मुकाबले 179 मतों से इसे पारित कर दिया गया। पिछले साल अक्टूबर में भगदड़ मचने की एक घटना के दौरान करीब 160 लोगों की मौत होने के लिए विपक्ष ने आपदा से निपटने में सरकार की विफलता को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़े :  देश की संसद से UPA पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा- उस समय देश सुरक्षित नहीं था

महाभियोग ली को उनके दायित्वों के निर्वहन से रोकता है। उन्हें पद पर रहने देने के विषय में फैसला करने के लिए देश के संवैधानिक न्यायालय के पास 180 दिन हैं। ली को रूढ़िवादी राष्ट्रपति यूं सुक येओल के प्रमुख सहयोगी के रूप में देखा जाता है, जिनके कार्यालय ने उनके महाभियोग पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी सांसदों पर विधायी सिद्धांतों से हटने का आरोप लगाया। ली ने अपने खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में सांसदों द्वारा 109 के मुकाबले 179 मत देने के बाद खेद व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया और कहा कि वह संवैधानिक न्यायालय में अपना बचाव करेंगे।

यह भी पढ़े :  वैलेंटाइन डे से पहले इन छह राशियों के खुलेंगे भाग्य, सूर्य देव के कुम्भ राशि में प्रवेश करते ही चमकेंगी लोगों की किस्मत, धनलाभ-प्रमोशन के बनेंगे योग