अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म ‘उलझ’ की शूटिंग शुरू हुई

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 'उलझ' की शूटिंग शुरू हुई

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म ‘उलझ’ की शूटिंग शुरू हुई
Modified Date: June 19, 2023 / 12:07 pm IST
Published Date: June 19, 2023 12:07 pm IST

लंदन, 19 जून (भाषा) जाह्नवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू ने लंदन में अपनी आगामी फिल्म ‘उलझ’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

अभिनेत्री कपूर ने रविवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा की।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है।

 ⁠

फिल्म में जाह्नवी कपूर भारतीय विदेश सेवा के युवा अधिकारी (आईएफएस) के किरदार में नजर आएंगी।

कपूर, देवैया और मैथ्यू के अलावा इस फिल्म में राजेश तैलंग, मेयांग चांग, ​​सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

भाषा साजन वैभव

वैभव


लेखक के बारे में