रूस में नवलनी, उनके सहयोगियों के नाम आतंकवादियों की सूची में शामिल किए गए

रूस में नवलनी, उनके सहयोगियों के नाम आतंकवादियों की सूची में शामिल किए गए

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 10:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मॉस्को, 25 जनवरी (एपी) रूसी अधिकारियों ने विपक्षी नेताओं, स्वतंत्र मीडिया और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ बहुस्तरीय कार्रवाई में नवीनतम कदम के तहत जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी और उनके कुछ शीर्ष सहयोगियों के नामों को आतंकवादियों तथा चरमपंथियों की सूची में शामिल किया है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक नवलनी और उनके आठ सहयोगियों के नाम मंगलवार को रूस की संघीय वित्तीय निगरानी सेवा द्वारा संबंधित सूची में शामिल किए गए। कानून के अनुसार, इस सूची में शामिल लोगों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं।

आतंकवादियों और चरमपंथियों की सूची में नवलनी के शीर्ष सहयोगियों- हुसोव सोबोल और जॉर्जी अल्बुरोव के नाम भी जोड़े गए हैं।

यह कदम नवलनी की गिरफ्तारी के ठीक एक साल बाद आया है, जिसने देशभर में सबसे बड़े सामूहिक विरोध की लहर पैदा कर दी थी। जर्मनी से लौटने पर उन्हें हिरासत में लिया गया था। वह ‘नर्व एजेंट’ विष हमले को लेकर जर्मनी में उपचार कराकर पांच महीने बाद रूस लौटे थे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

उन्होंने विष हमले का आरोप रूस के राष्ट्रपति कार्यालय पर लगाया था जिसने इसे खारिज किया था।

एपी नेत्रपाल अविनाश

अविनाश