पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी अभियान से पहले लगभग 50 टीटीपी आतंकी अफगानिस्तान भागे

पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी अभियान से पहले लगभग 50 टीटीपी आतंकी अफगानिस्तान भागे

  •  
  • Publish Date - August 15, 2022 / 07:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

पेशावर, 15 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किए जाने से पहले प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के करीब 50 सशस्त्र चरमपंथी अफगानिस्तान भाग गए।

स्थानीय लोगों ने रविवार देर रात बताया कि सशस्त्र आतंकवादी अपने सामान के साथ दीर जिले के रास्ते अफगानिस्तान चले गए।

सुरक्षाबलों ने मट्टा तहसील के कनाला पर्वतीय क्षेत्र में चरमपंथियों के खिलाफ एक अभियान की योजना बनाई है जो हाल ही में टीटीपी और पाकिस्तान सरकार के बीच संघर्षविराम के मद्देनजर अफगानिस्तान से अपने मूल क्षेत्रों में लौटे थे।

सुरक्षाबलों ने चरमपंथियों को पाकिस्तान छोड़ने के लिए 13 अगस्त की समयसीमा दी थी।

सुरक्षाबलों और पुलिस ने पिछले हफ्ते स्वात जिले के उन इलाकों में छापेमारी की थी जहां स्थानीय लोगों ने चरमपंथियों को देखा गया था।

चरमपंथियों ने पिछले हफ्ते कनाला पर्वतीय क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुए संघर्ष में एक पुलिस उपाधीक्षक सहित कुछ पुलिस अधिकारियों को बंधक बना लिया था।

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

अविनाश