नेपाल के प्रधानमंत्री ने 19वां दक्षेस शिखर सम्मेलन शीघ्र आयोजित करने की अपील की |

नेपाल के प्रधानमंत्री ने 19वां दक्षेस शिखर सम्मेलन शीघ्र आयोजित करने की अपील की

नेपाल के प्रधानमंत्री ने 19वां दक्षेस शिखर सम्मेलन शीघ्र आयोजित करने की अपील की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : December 8, 2021/9:21 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, आठ दिसंबर (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने 19वां दक्षेस शिखर सम्मेलन शीघ्र आयोजित करने की बुधवार को अपील की।

उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई संगठन में नयी जान फूंकने और आपदाओं से उबरने एवं पुनर्निर्माण कार्य के लिए अधिक प्रगाढ़ क्षेत्रीय एकीकरण की ओर बढ़ने की जरूरत है।

दक्षेस के 37 वें ‘चार्टर डे’ के अवसर पर सदस्य देशों और सरकारों तथा लोगों को शुभकामनाएं देते हुए देउबा ने कहा, ‘‘19 वां शिखर सम्मेलन शीघ्र आयोजित कर हमें दक्षेस प्रक्रिया में अवश्य ही नयी जान फूंकनी चाहिए। ’’

उल्लेखनीय है कि 19 वां शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर 2016 को इस्लामाबाद में होने का कार्यक्रम था। लेकिन जम्मू कश्मीर में उरी स्थित थल सेना के एक शिविर पर उस साल 18 सितंबर को आतंकी हमला होने के बाद भारत ने विद्यमान परिस्थितियों के चलते सम्मेलन में भाग लेने से इनकार कर दिया था।

बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान के भी इस्लामाबाद सम्मेलन में भाग लेने से इनकार करने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया।

प्रधानमंत्री देउबा ने अपने संदेश में सभी सदस्य देशों से क्षेत्रीय सदभाव बढ़ाने और गरीबी एवं असमानता खत्म करने की अपील की है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)