नेपाल के विदेश मंत्री खड़का नौ अगस्त से चीन की यात्रा करेंगे |

नेपाल के विदेश मंत्री खड़का नौ अगस्त से चीन की यात्रा करेंगे

नेपाल के विदेश मंत्री खड़का नौ अगस्त से चीन की यात्रा करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : August 5, 2022/4:15 pm IST

काठमांडू, पांच अगस्त (भाषा) नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड़का नौ अगस्त को चीन की यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

देश में पिछले साल जुलाई में शेर बहादुर देउबा सरकार के गठन के बाद पड़ोसी देश की यह पहली उच्च स्तरीय आधिकारिक यात्रा है।

मंत्रालय ने बताया कि खड़का द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के लिए मंगलवार को चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।

चीन की महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआई) के तहत अंतर-हिमालयी सम्पर्क परियोजनाओं सहित विभिन्न बुनियादी ढांचा उपक्रमों के माध्यम से चीन के नेपाल में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के मद्देनजर खड़का की यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है।

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री यांग यी के निमंत्रण पर खड़का नौ से 11 अगस्त के बीच चीन की यात्रा करेंगे।

बयान के अनुसार, ‘‘ दोनों मंत्री 10 अगस्त को चीन के किंगदाओ में अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।’’

किंगदाओ पूर्वी चीन के शेदोंग प्रांत का एक प्रमुख बंदरगाह शहर है।

बयान के अनुसार, खड़का 11 अगस्त को काठमांडू लौटेंगे।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers