नीदरलैंड चुनाव: वाइल्डर्स की दक्षिणपंथी पार्टी और डी66 के बीच कांटे की टक्कर
नीदरलैंड चुनाव: वाइल्डर्स की दक्षिणपंथी पार्टी और डी66 के बीच कांटे की टक्कर
द हेग (नीदरलैंड), 30 अक्टूबर (एपी) इस्लाम विरोधी सांसद गीर्ट वाइल्डर्स के धुर दक्षिणपंथी दल ‘पार्टी फॉर फ्रीडम’ और मध्यमार्गी डी66 के बीच अभूतपूर्व रूप से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बृहस्पतिवार को गिने गए मतों में अब तक दोनों दलों को लगभग बराबर वोट मिले हैं।
राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएनपी द्वारा प्रकाशित और नीदरलैंड के मीडिया द्वारा उद्धृत मतों की गणना के अनुसार, बुधवार को हुए चुनाव में लगभग कुल मतों की गणना से पता चला कि प्रत्येक पार्टी ने 26-26 सीट जीती हैं।
इस रोमांचक मुकाबले के कारण नए गठबंधन की प्रक्रिया में देरी होने की आशंका है। इससे पहले नीदरलैंड में किसी भी चुनाव में दो दलों को कभी बराबर मत नहीं मिले।
मतगणना के अनुसार, वाइल्डर्स की ‘पार्टी फॉर फ्रीडम’ को 150 सीट वाली प्रतिनिधि सभा में 11 सीट के नुकसान का अनुमान है, जबकि रॉब जेटन के नेतृत्व वाली डी66 को 11 सीट का लाभ मिलेगा।
वाइल्डर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो वह गठबंधन वार्ता में अग्रणी भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘जब तक इस पर 100 प्रतिशत स्पष्टता नहीं होगी, तब तक कोई भी डी66 स्काउट काम शुरू नहीं कर पाएगा। हम इसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।’’
डी66 के सांसद जान पैटरनोटे ने राष्ट्रीय प्रसारक एनओएस से कहा, ‘‘यह कांटे की टक्कर है और कुछ हज़ार मतों का ही अंतर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि नीदरलैंड में पहले कभी इतना कड़ा मुकाबला हुआ है या नहीं। अक्सर चुनाव कांटे का होता है… लेकिन इस बार मुकाबला असाधारण रूप से कड़ा है।’’
एनओएस ने कहा कि डाक मतों सहित कुछ नगर निकायों के मतों की गणना अभी बाकी है और यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ये मत कब दर्ज किए जाएँगे।
एपी नेत्रपाल अविनाश
अविनाश

Facebook



