अमेरिका मे नेवाडा राज्य ने किसी बंद जगह के भीतर भी मास्क पहनने का दिया आदेश

अमेरिका मे नेवाडा राज्य ने किसी बंद जगह के भीतर भी मास्क पहनने का दिया आदेश

  •  
  • Publish Date - July 28, 2021 / 11:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

लास वेगास (अमेरिका), 28 जुलाई (एपी) अमेरिका में नेवाडा राज्य के अधिकारी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की कवायद में शहरों में बंद जगहों के भीतर लोगों के मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने वाला आदेश फिर से लागू कर रहे हैं। संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़ने और अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोगों के भर्ती होने के बीच यह कदम उठाया गया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह आदेश अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की उस सिफारिश के अनुसार है जिसमें लोगों को टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहनने के लिए कहा गया है। मामलों में वृद्धि और मास्क की आवश्यकता से पर्यटन उद्योग के पर्यटकों को लुभाने के प्रयास बाधित हो सकते हैं।

अरकंसास के गवर्नर एसा हचिंसन ने कहा कि स्कूलों में मास्क की अनिवार्यता पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर पुनर्विचार कर सकते हैं क्योंकि राज्य में कोविड-19 के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 1,000 के पार चली गयी है।

गवर्नर ने अप्रैल में लागू प्रतिबंध पर एक विशेष सत्र आयोजित कराने की संभावना पर चर्चा के लिए मंगलवार को विधायी नेताओं से मुलाकात की। इस प्रतिबंध में स्कूलों समेत स्थानीय तथा राज्य सरकार की संस्थाओं को मास्क का इस्तेमाल करने की आवश्यकता पर प्रतिबंध लगाया हुआ था। कम से कम स्कूलों पर से इस प्रतिबंध को हटाने की मांग बढ़ रही है।

एपी गोला शाहिद

शाहिद