न्यूजीजैंड ने प्राउड बॉयज को आतंकवादी संगठन घोषित किया

न्यूजीजैंड ने प्राउड बॉयज को आतंकवादी संगठन घोषित किया

  •  
  • Publish Date - June 30, 2022 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

वेलिंग्टन, 30 जून (एपी) न्यूजीलैंड सरकार ने अमेरिकी सुदूर दक्षिणपंथी संगठन प्राउड बॉयज एवं द बेस को आतंकवादी संगठन घोषित किया है।

इन दोनों संगठनों को इस्लामिक स्टेट समेत उन 18 संगठनों में शामिल किया गया है जिन्हें आधिकारिक रूप से आतंकवादी संगठन करार दिया गया है और न्यूजीलैंड में इनके लिए वित्तपोषण, भर्ती एवं उनमें शामिल होना अवैध है। अधिकारी उनपर कार्रवाई करने के लिए अधिकृत हैं।

जहां तक जानकारी उपलब्ध है, उसके अनुसार ये दोनों ही संगठन न्यूजीलैंड में सक्रिय तो नहीं है लेकिन दक्षिण प्रशांत क्षेत्र का यह देश 2019 में एक श्वेत श्रेष्ठ नस्लवादी द्वारा गोलीबारी कर 51 मुसलमानों की हत्या कर दिये जाने के बाद सुदूर दक्षिणपंथी संगठनों के खतरों को लेकर चौकन्ना है।

इस घटना से श्वेत श्रेष्ठतावादियों को शह मिली और न्यूयार्क के बुफैलो में एक सुपरमार्केट में एक श्वेत बंदूकधारी ने 10 अश्वेतों की हत्या कर दी।

एपी राजकुमार पवनेश

पवनेश

पवनेश