कथित चीनी खुफिया हैकिंग के कोई साक्ष्य नहीं: इंडोनेशिया |

कथित चीनी खुफिया हैकिंग के कोई साक्ष्य नहीं: इंडोनेशिया

कथित चीनी खुफिया हैकिंग के कोई साक्ष्य नहीं: इंडोनेशिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : September 20, 2021/4:28 pm IST

जकार्ता, 20 सितंबर (एपी) इंडोनेशियाई एजेंसियों को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि देश की मुख्य खुफिया सेवा के कंप्यूटरों से छेड़छाड़ की गई थी, जब अमेरिका की एक निजी साइबर सुरक्षा कंपनी ने उन्हें एक चीनी हैकिंग समूह द्वारा उनके आंतरिक नेटवर्क के संदिग्ध उल्लंघन के बारे में सचेत किया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मैसाचुसेट्स स्थित रिकॉर्डेड फ्यूचर के आशंका अनुसंधान प्रभाग, इंसिक्ट ग्रुप ने कहा कि उसने अप्रैल में हैक (सेंधमारी) की खोज की जब उसने “मस्टैंग पांडा” समूह द्वारा संचालित मैलवेयर (अनधिकृत सॉफ्टवेयर प्रणाली) सर्वर का पता लगाया जो इंडोनेशियाई सरकारी नेटवर्क के अंदर मेजबानों के साथ संचार कर रहा था।

रिकॉर्डेड फ्यूचर ने कहा कि इस हैकिंग ने बदान इंटेलीजेन नेगारा (बीआईएन) खुफिया एजेंसी के साथ-साथ नौ अन्य इंडोनेशियाई सरकारी एजेंसियों को लक्षित किया।

कंपनी ने एक ई-मेल में एसोसिएटेड प्रेस को कहा, “हमारा आकलन हैं कि यह गतिविधि चीनी सरकार-प्रायोजित खतरा गतिविधि समूह मस्टैंग पांडा से जुड़ी हुई है, जो चीनी राज्य-प्रायोजित साइबर जासूसी गतिविधि की हमारी निरंतर ट्रैकिंग के आधार पर है।”

चीनी सरकारी कार्यालय सोमवार को मध्य शरद ऋतु समारोह के लिए बंद कर दिए गए थे और उनसे संपर्क नहीं किया जा सका, लेकिन अधिकारियों ने लगातार राज्य प्रायोजित हैकिंग के किसी भी रूप से इनकार किया है और दावा किया है कि चीन खुद साइबर हमले का एक प्रमुख लक्ष्य है।

रिकॉर्डेड फ्यूचर ने कहा कि उसके विशेषज्ञों ने मार्च की शुरुआत में इस ‘घुसपैठ’ का पता लगाया, और अंतिम बार इस तरह की कोशिश 20 अगस्त को देखी गई थी।

कंपनी ने कहा, “हमने उस तारीख से बीआईएन को लक्षित करने वाली अतिरिक्त गतिविधि नहीं देखी है।”

एजेंसी के उप प्रमुख और प्रवक्ता वावन हरि पुरवंतो ने कहा कि रिकॉर्डेड फ्यूचर द्वारा अधिसूचित किए जाने के बाद, बीआईएन ने अन्य एजेंसियों और संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर संदिग्ध उल्लंघन की जांच की, लेकिन पाया कि “हमारा सर्वर सुरक्षित और नियंत्रण में है, इस बात का कोई संकेत नहीं है कि इसे संदिग्ध चीनी हैकरों द्वारा हैक किया गया था।”

एपी

प्रशांत शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers