उत्तर कोरिया ने किया ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ विकसित करने में प्रगति का दावा

उत्तर कोरिया ने किया 'हाइपरसोनिक मिसाइल' विकसित करने में प्रगति का दावा

  •  
  • Publish Date - March 20, 2024 / 12:03 PM IST,
    Updated On - March 20, 2024 / 12:03 PM IST

सियोल, 20 मार्च (एपी) उत्तर कोरिया ने अपनी नई, मध्यम दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल के लिए एक ठोस-ईंधन इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ उच्च तकनीक हथियार प्रणालियों की एक श्रृंखला का हिस्सा है जिसे उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने बढ़ती अमेरिकी शत्रुता से निपटने के लिए 2021 में पेश करने का सार्वजनिक रूप से संकल्प लिया था।

आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि किम ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी ‘रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र’ में ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ के लिए ‘बहु चरणीय ठोस ईंधन’ इंजन के ‘ग्राउंड जेट’ परीक्षण का मार्गदर्शन किया।

इसमें किम के हवाले से कहा गया है कि मध्यम दूरी वाली नई मिसाइल का रणनीतिक महत्व अमेरिका की मुख्य भूमि को निशाना बनाने वाली अंतरमहाद्वीपीय ‘बैलिस्टिक’ मिसाइलों की तरह ही है और दुश्मन इसके बारे में बेहतर जानते हैं।

एपी योगेश मनीषा

मनीषा