ओएफबीजेपी यूएसए ने सैम पित्रोदा के बयान की निंदा की

ओएफबीजेपी यूएसए ने सैम पित्रोदा के बयान की निंदा की

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 01:22 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 01:22 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, नौ मई (भाषा) ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी, यूएसए’ (ओएफबीजेपी-यूएसए) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के एक बयान को नस्लवादी बताते हुए उसकी निंदा की और कहा कि भारत की जनता विपक्षी पार्टी को सबक सिखाएगी।

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया कि ‘‘पूर्व के लोग चीनियों जैसे और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी नागरिकों जैसे दिखते हैं’’।

अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद पित्रोदा ने बुधवार को ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

ओएफबीजेपी-यूएसए अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने कहा, ‘‘पित्रोदा को शर्म शर्म आनी चाहिए, उन्होंने अपनी पैतृक भूमि के लोगों पर निंदनीय नस्लवादी टिप्पणी की। अमेरिका में रहने वाले पित्रोदा, एक टेक्नोक्रेट होने के नाते नस्लवादी के रूप में सोच सकते हैं और बात कर सकते हैं।’’

संगठन महासचिव वासुदेव पटेल ने कहा, ‘‘पित्रोदा के अशोभनीय बयान कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व की प्रतिगामी सोच को दर्शाते हैं।’’

प्रसाद ने कहा, ‘‘दुनियाभर में भारतीय मूल के लोग इस तरह की नस्लवादी सोच से विचलित हैं और भारत के लोग इस ‘जेनोफोबिक’ कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएंगे।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश