चार में से एक शव किसी बंधक का नहीं है: इजराइल

चार में से एक शव किसी बंधक का नहीं है: इजराइल

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 03:18 PM IST

तेल अवीव, 15 अक्टूबर (एपी) इजराइली सेना ने बुधवार को कहा कि संघर्ष विराम समझौते के तहत हमास द्वारा एक दिन पहले सौंपे गए शवों में से एक शव गाजा में बंधक बनाकर रखे गए व्यक्ति का नहीं है।

नाजुक युद्ध विराम पर दबाव कम करने के लिए हमास ने मंगलवार को चार शव सौंपे। इससे पहले सोमवार को चार शव सौंपे गए थे जब शेष 20 जीवित बंधकों को रिहा किया गया था।

सेना ने कहा कि ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन” में जांच पूरी होने के बाद, हमास द्वारा इजराइल को सौंपा गया चौथा शव किसी भी बंधक से मेल नहीं खाता है।

एपी

नोमान मनीषा

मनीषा