संदिग्ध धुर-दक्षिण चरमपंथियों पर बेल्जियम में छापेमारी के दौरान एक की मौत |

संदिग्ध धुर-दक्षिण चरमपंथियों पर बेल्जियम में छापेमारी के दौरान एक की मौत

संदिग्ध धुर-दक्षिण चरमपंथियों पर बेल्जियम में छापेमारी के दौरान एक की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : September 28, 2022/6:21 pm IST

ब्रसेल्स, 28 सितंबर (भाषा) संदिग्ध धुर-दक्षिण चरमपंथियों को लक्षित कर मारे जा रहे आतंकवाद रोधी छापों के दौरान बुधवार को घटनास्थल पर बेल्जियम पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक शख्स की मौत हो गई। न्याय विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संघीय अभियोजक कार्यालय ने कहा कि जांच के तहत एंटवर्प और घेंट समेत करीब सात शहरों में एक दर्जन जगहों पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी “आतंकवादी हमलों की तैयारी और हथियारों से संबंधित कानून के उल्लंघन” से जुड़ी जांच के तहत की गई।

एंटवर्प अभियोजक के कार्यालय ने संदिग्ध की मौत की परिस्थितियों का पता लगाने के लिये जांच शुरू की है।

कार्यालय की तरफ से एसोसिएट प्रेस को बताया गया कि 36 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर पुलिस पर गोली चलाई। पुलिसकर्मी उसके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे तब मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी शुरू हुई।

बताया गया कि आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों ने व्यक्ति को बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

संघीय अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि एंटवर्प क्षेत्र में तलाशी के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए।

बेल्जियम के प्रसारक वीआरटी के मुताबिक, जिस व्यक्ति को गोली लगी थी वह सोने-चांदी का व्यापारी था और उसने हथियार व सैन्य सामग्री एकत्र की थी।

बेल्जियम के सार्वजनिक प्रसारक आरटीबीएफ ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर धुर-दक्षिणपंथी सिद्धांतों के पक्ष में और कोविड महामारी के दौरान बेल्जियम की सरकार के उपायों के विरोध में अपनी राय व्यक्त की थी।

इसके साथ ही उसने रूस से निपटने के लिये संयुक्त राष्ट्र, नाटो और यूरोप की रणनीति की भी आलोचना की।

एपी प्रशांत मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)