पद्मा सेतु बंगाल के लोगों, भावनाओं और संस्कृति को जोड़ने वाला साबित होगा: भारतीय उच्चायुक्त |

पद्मा सेतु बंगाल के लोगों, भावनाओं और संस्कृति को जोड़ने वाला साबित होगा: भारतीय उच्चायुक्त

पद्मा सेतु बंगाल के लोगों, भावनाओं और संस्कृति को जोड़ने वाला साबित होगा: भारतीय उच्चायुक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : June 22, 2022/8:35 pm IST

(अनीस-उर रहमान)

ढाका, 22 जून (भाषा) बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त विक्रम कुमार दुरईस्वामी ने पद्मा सेतु के निर्माण के लिए शेख हसीना सरकार की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह शानदार संरचना ”बंगाल के लोगों, भावनाओं और संस्कृति को जोड़ने वाली” साबित होगी।

प्रधानमंत्री हसीना 25 जून को पद्मा नदी पर बने चार लेन वाले 6.15 किलोमीटर लंबे सड़क-रेल सेतु का उद्घाटन करेंगी। बहुउद्देशीय सड़क-रेल सेतु पूरी तरह से बांग्लादेश सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इसका निर्माण 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से किया गया है।

सरकार द्वारा संचालित ‘बीएसएस’ समाचार एजेंसी ने पुल के उद्घाटन से कुछ दिन पहले मंगलवार को दुरईस्वामी के हवाले से कहा, ”हमें भारत के एक ऐसा देश होने की खुशी है, जो लंबे समय से क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के अवसर को महत्व देता रहा है।”

उन्होंने कहा कि सेतु बंगाल के लोगों, भावनाओं और संस्कृति को जोड़ने वाला साबित होगा।

उच्चायुक्त ने इस उपलब्धि का श्रेय हसीना के ”निरंतर प्रयासों और साहसिक निर्णय” को दिया।

उन्होंने कहा कि जब हसीना ने सरकार के खर्च पर सेतु के निर्माण का निर्णय लिया, ‘‘तब भारत ने उनके निर्णय का बहुत समर्थन किया और हमने खुलकर और सार्वजनिक रूप से इसे अपना समर्थन दिया।’’

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers