पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा ने अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन से मुलाकात की |

पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा ने अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन से मुलाकात की

पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा ने अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन से मुलाकात की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : October 5, 2022/6:00 pm IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, पांच अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की है।

इस दौरान साझा हितों, क्षेत्रीय सुरक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के मामलों पर चर्चा की।

पेंटागन ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘दीर्घकालीन साझेदारी को जारी रखते हुए आज चर्चा के दौरान रक्षा संबंधी आपसी हितों पर ध्यान केंद्रित किया गया।’’

बयान के अनुसार, ऑस्टिन ने अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के दौरान पेंटागन में जनरल बाजवा की मेजबानी की।

‘डॉन’ अखबार ने पाकिस्तानी सेना के एक बयान के हवाले से कहा कि सेना प्रमुख बाजवा ने अमेरिकी अधिकारियों का उनके समर्थन के लिए आभार जताया और दोहराया कि ‘‘पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों के बचाव और पुनर्वास के लिए हमारे वैश्विक भागीदारों की सहायता महत्वपूर्ण होगी।’’

पाकिस्तान में बाढ़ से 1,600 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3.3 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers